बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छात्रों के साथ बातचीत और उन्हें परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव को भगाने का मंत्र देंगे। इस दौरान वह छात्रों के सवालों के जवाब भी देंगे। पीएम मोदी का छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा का यह सातवां संस्करण है।
इसके लिए 2.26 करोड़ छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. यह अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है. जानिए पिछले कुछ सालों में पीपीसी में क्या सवाल पूछे गए l
इस बीच शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल, उप राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर पीएम की छात्रों के साथ परीक्षा पर होने वाली इस चर्चा को देखने को अनुरोध किया। इसके साथ ही देश भर के स्कूलों, विश्वविद्यालयों में भी इसे दिखाने के लिए कहा है।