Monday, January 12, 2026

Top 5 This Week

Related Posts

नौकरी से निकाले जाने पर युवक का खौफनाक कदम, पूर्व मालिक की बेकरी को आग के हवाले किया

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से प्रतिशोध की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहाँ एक युवक ने नौकरी से हटाए जाने का बदला लेने के लिए अपनी ही पुरानी कार्यस्थली (बेकरी) में आग लगा दी। इस घटना में बेकरी का कीमती सामान और मशीनें जलकर राख हो गई हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

विवाद के बाद मिली थी नौकरी से छुट्टी

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक देहरादून की एक प्रसिद्ध बेकरी में काम करता था। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से उसका व्यवहार ठीक नहीं था, जिसके चलते बेकरी मालिक ने उसे फटकार लगाई और नौकरी से निकाल दिया। नौकरी से हाथ धोना युवक को इतना नागवार गुजरी कि वह आपा खो बैठा और उसने मालिक को भारी आर्थिक नुकसान पहुँचाने की साजिश रच डाली।

देर रात दिया वारदात को अंजाम

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, आरोपी देर रात बेकरी पहुँचा जब पूरी दुकान बंद थी। उसने शटर के नीचे से ज्वलनशील पदार्थ (संभवतः पेट्रोल) अंदर डाला और आग लगा दी। रात का समय होने के कारण आग ने तेजी से पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। सुबह जब आसपास के लोगों ने शटर से धुआं निकलता देखा, तो हड़कंप मच गया।

सीसीटीवी ने खोली पोल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची। जब दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की जांच की गई, तो आरोपी युवक का चेहरा साफ नजर आया। वीडियो में वह संदिग्ध अवस्था में दुकान के पास आता और आग लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने इस फुटेज को मुख्य साक्ष्य के रूप में सुरक्षित रख लिया है।

लाखों का हुआ नुकसान

आगजनी की इस घटना में बेकरी के भीतर रखे ओवन, डिस्प्ले काउंटर, कीमती कच्चा माल और फर्नीचर पूरी तरह जल चुके हैं। मालिक के अनुसार, इस बदले की आग में उनका लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है।

Popular Articles