Thursday, December 25, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने पीएम मोदी को दी आम चुनाव में जीत की बधाई

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने 2024 के आम चुनाव में एनडीए की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। मालदीव के राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि वह पीएम मोदी के साथ मिलकर काम करेंगे। भारत के आम चुनाव के नतीजे मंगलवार को जारी कर दिए गए, जिनमें भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने जीत हासिल की है। इस जीत को लेकर दुनियाभर के नेताओं से भारत और पीएम मोदी को बधाई दी जा रही है।  सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने लिखा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा और भाजपा नीत एनडीए को लगातार तीसरी बार आम चुनाव 2024 में जीत की बधाई। मैं दोनों देशों के साझा हितों, समृद्धि और स्थिरता के लिए साथ मिलकर काम करने की तरफ देख रहा हूं। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जीत की बधाई दी है। सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में मेलोनी ने लिखा कि ‘नई चुनावी जीत और अच्छे काम के लिए शुभकामनाएं। निश्चित है कि हम इटली और भारत को एकजुट करने वाली दोस्ती को मजबूत करेंगे और दोनों देशों के लोगों को भलाई से जुड़े मुद्दों पर मिलकर काम करना जारी रखेंगे।’

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने लिखा ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए को दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत की बधाई। वो भारत को नई ऊंचाइयों पर लेकर जा रहे हैं, मैं उनके साथ मिलकर काम करने की तरफ देख रहा हूं, जिससे दोनों देशों के रिश्ते मजबूत हो सकें।’

Popular Articles