हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार माधवी लता ने कथित तौर पर मस्जिद की ओर तीर चलाने वाले मामले में दर्ज हुई एफआईआर पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि अगर मैं मुसलमानों के खिलाफ होतीं तो वे रमजान के पवित्र महीने में निकलने वाले हज़रत अली साहब के जुलूस में क्यों शामिल होती? वे क्यों अपने ही हाथों से उन्हें खाना बाटंती? यह हास्यास्पद है। लोग मुझे निशाना बनाना चाहते हैं। रजत शर्मा को दिए गए साक्षात्कार के बाद से यह लोग मुझसे घबराए हुए हैं। माधवी लता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि लता कथित रूप से हैदराबाद की एक मस्जिद की ओर बाण चलाने का एक्शन कर रही हैं। वायरल वीडियो रामनवमी जुलूस का है। विवादित वीडियो पर हैदराबाद के फर्स्ट लांसर के रहने वाले शेख इमरान ने माधवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इमरान ने बेगम बाजार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और मामले को चुनाव आयोग तक भी ले गए हैं।