लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका देने की तैयारी में जुटी भाजपा ने संदेशखाली की घटना को भुनाने की बड़ी रणनीति तैयार कर ली है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बारासात में महिला केंद्रित एक जनसभा में संदेशखाली की पीड़िताओं का दर्द सुनेंगे। बड़ा संदेश देने के लिए पीएम की जनसभा की तारीख छह मार्च की जगह आठ मार्च कर दी गई है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि संदेशखाली के पास हो रही इस जनसभा में पीएम के तैयार होने वाले मुख्य मंच के बराबर में एक और मंच बनाया जाएगा। इस मंच पर संदेशखाली की पीड़ित महिलाएं अपना दर्द साझा करेंगी। इसके अलावा पार्टी ने पीड़िताओं का दर्द सामने लाने के लिए द बिग रिवील- द संदेशखाली शॉकर के नाम से एक डाक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाई है। इस फिल्म में पीड़िताओं के बयान और अनुभव साझा किए गए हैं। खबर के मुताबिक बारासात में पीएम के मंच के ठीक बगल में एक और मंच बनेगा। यहीं से महिलाएं प्रधानमंत्री के साथ अपनी पीड़ा साझा करेंगी।