Tuesday, July 1, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

महिला चालकों को मिलेगा बराबरी का हक

सात सालों से महिला ऑटो स्टैंड की मांग कर रही गुलिस्तां और अन्य महिला चालकों को अब उनका हक मिलेगा। परिवहन विभाग ने नगर निगम, यातायात पुलिस, लोनिवि से सामंजस्य बिठाकर पिंक ऑटो स्टैंड बनाने के लिए सहमति बनाते हुए मौके पर जाकर सर्वे किया। अब जल्द ही दून अस्पताल की नई बिल्डिंग के सामने महिला ऑटो स्टैंड का बोर्ड लग जाएगा।

गुलिस्तां समेत चार ऑटो रिक्शा चालक दून में सात सालों से ऑटो चला रहीं थीं, लेकिन उन्हें कोई तय स्थान नहीं मिल पा रहा था। अब उन्हें बड़ी खुशी है कि उनकी समस्या को सरकार ने सुन लिया है और महिला ऑटो स्टैंड के लिए निर्देश दिए गए हैं। इस प्रयास से सभी महिला चालक बेहद खुश हैं और सरकारी महकमों को धन्यवाद दे रही हैं।

Popular Articles