Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

महिलाओं को मिलेगा स्वरोजगार

उत्तरकाशी के सीमांत ब्लॉक भटवाड़ी की कोटियाल गांव की महिलाओं ने सीडीओ जयकिशन से मिलकर उनके लिए स्वरोजगार योजनाओं के क्रियान्वयन की मांग की है। इस पर सीडीओ ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार की दिशा में गांव को ब्लॉक मिशन मैनेजर योजना से जोड़ा जाएगा। इस योजना के तहत महिलाओं के समूह तैयार कर उन्हें सिलाई-बुनाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद उन्हें अपने उत्पाद बेचने के लिए जिला प्रशासन ओर से कैटरी आउटलेट की सुविधा कैंटीन में उपलब्ध करवाई जाएगी।

ग्राम प्रधान कविता भट्ट सहित धर्मा देवी, इंद्रा देवी, शकुंतला, प्रमिला देवी और सारिका देवी ने सीडीओ से कहा कि आज के भागदौड़ भरे जीवन में ग्रामीण स्तर पर भी महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ना चाहती हैं ताकि उनके परिवार की आर्थिकी को वह मजबूत कर आत्मनिर्भर बन सकें। सीडीओ जयकिशन ने कहा कि महिलाओं के स्वरोजगार के लिए ब्लॉक मिशन मैनेजर योजना के तहत सिलाई और बुनाई का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। साथ ही स्थानीय वस्त्रों और कृषि यंत्रों को बेचकर वह अपनी आजीविका सशक्त ढंग से चला सकेंगी। इस दौरान कुक्कुट विकास परियोजना के तहत पशुपालन विभाग ने 90 लाभार्थियों को करीब 4500 चूजे वितरित किए।

Popular Articles