Saturday, September 14, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

‘महंगाई, भ्रष्टाचार रोकेंगे और अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा करेंगे’

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलान किया है कि वह सत्ता में आए तो महंगाई को काबू करेंगे और देश को और किफायती बनाएंगे। ट्रंप ने ये भी कहा कि वे भ्रष्टाचार को मिटाएंगे और अभिव्यक्ति की आजादी की भी रक्षा करेंगे। पेंसिल्वेनिया में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने ये बातें कही। रैली में ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि ‘हम मुद्रास्फीति को हराएंगे और हम अमेरिका को फिर से किफायती बनाएंगे। हम मिलकर अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने, अंतहीन विदेशी युद्धों को समाप्त करने और अमेरिका के कामकाजी लोगों की रक्षा करने के लिए लड़ रहे हैं। हम सरकारी भ्रष्टाचार को हराने, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बहाल करने और अमेरिका को फिर से स्वस्थ बनाने के लिए काम करेंगे।’ अपनी भावी नीतियों पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि वह देश को दुनिया में एक प्रमुख ऊर्जा उत्पादक देश बनाने की दिशा में काम करेंगे और देश में ऊर्जा की लागत में कमी लाएंगे, जिससे लोगों के घरों के बिल में 50 प्रतिशत की कमी आएगी। ट्रंप ने कहा कि हमारे पैरों के नीचे किसी भी दूसरे देश से ज्यादा तरल सोना है। हम इसका इस्तेमाल अपने लोगों के लिए करों और ऊर्जा लागतों को कम करने में करेंगे। 12 महीनों में ही हम आपके ऊर्जा बिलों को आधा कर देंगे। पूर्व राष्ट्रपति ने IVF के लिए भी अपना समर्थन दोहराया। दरअसल शुक्रवार को ही एक इंटरव्यू में ट्रंप ने एलान किया था कि अगर वह सत्ता में आए तो आईवीएफ उपचार को स्वास्थ्य बीमा के अंतर्गत कवर कराएंगे। ट्रंप ने कहा कि हम चाहते हैं कि अमेरिका के लोग ज्यादा बच्चे पैदा करें।

ग्रीन न्यू डील को खत्म करने का एलान
ट्रंप ने ग्रीन न्यू डील को खत्म करने और उन फंडों का इस्तेमाल अमेरिका के बुनियादी ढांचे के लिए करने की भी कसम खाई। उन्होंने कहा, ‘हम बेकार और अनावश्यक खर्च में कटौती करेंगे और हम ग्रीन न्यू डील को समाप्त करेंगे और उस पैसे को सड़कों, पुलों, वास्तविक बुनियादी ढांचे और कर्ज चुकाने पर खर्च करेंगे, न कि नकली बुनियादी ढांचे पर, जिसने भारी मुद्रास्फीति पैदा की है और कोई लाभ नहीं हुआ है।’ चीन को लेकर ट्रंप ने कहा कि ‘अगर चीन या कोई अन्य देश हमसे 100 प्रतिशत या 200 प्रतिशत टैरिफ या कर वसूलता है, तो हम भी बदले में उनसे 100 प्रतिशत या 200 प्रतिशत टैरिफ या कर वसूलेंगे। मैं इलेक्ट्रिक वाहन जनादेश को समाप्त कर दूंगा।’

Popular Articles