Tuesday, December 23, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

मस्क ने ओपनएआई को खरीदने का दिया प्रस्ताव

एलन मस्क के नेतृत्व वाले एक निवेशक समूह ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) स्टार्टअप ओपनएआई को खरीदने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि ओपनएआई के सीईओ सैम आल्टमैन ने मस्क के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। साथ ही आल्टमैन ने ये भी कहा कि ‘अगर आप चाहते हैं तो हम ट्विटर को 9.7 अरब डॉलर में जरूर खरीद सकते हैं।’ गौरतलब है कि एलन मस्क ने साल 2022 में ही ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था और बाद में ट्विटर का नाम बदलकर एक्स कर दिया था। एलन मस्क के खुद के एआई स्टार्टअप एक्सएआई और निवेशक फर्मों के एक समूह ने मिलकर चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई को खरीदने की इच्छा जताई है। एलन मस्क के वकील मार्क टोबरॉफ ने बताया कि मस्क ओपनएआई को एक गैर लाभकारी रिसर्च लैब में बदलना चाहते हैं। इस प्रस्ताव पर सैम आल्टमैन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘नो थैंक्यू, लेकिन अगर आप चाहें तो हम आपके ट्विटर को 9.74 अरब डॉलर में खरीद सकते हैं।’

Popular Articles