Friday, December 27, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

मशाल यात्रा की शुरुआत हल्द्वानी से

38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का गौरव पूरे राज्य को महसूस कराने के लिए आज हल्द्वानी से मशाल यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। जिसका 35 दिनों का रूट प्लान तैयार किया गया है। इस दौरान मशाल राज्य के सभी 13 जिलों में 99 स्थानों से गुजरेगी और लगभग 3823 किलोमीटर का सफर करेगी। मशाल रैली का समापन अगली 27 जनवरी को होगा। उसके अगले दिन, यानी 28 जनवरी से राष्ट्रीय खेलों का विधिवत शुभारंभ हो जाएगा। मशाल सबसे ज्यादा अल्मोड़ा और पौड़ी जिले के स्थानों को कवर करेगी। एक जिले में लगभग दो से तीन दिन घूमेगी।

Popular Articles