पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में जुबानी जंग जारी है। हाल ही में टीएमसी ने आरोप लगाया था कि भाजपा नेता और उम्मीदवार अभिजीत गांगुल ने बंगाल सीएम के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान दिया। इसे लेकर अब पार्टी की प्रवक्ता शशि पांजा ने निशाना साधा और इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही है। तृणमूल कांग्रेस की मंत्री शशि पांजा ने कहा है कि भाजपा कितनी ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौत की कामना कर ले लेकिन भगवान, अल्लाह और ईश्वर के आशीर्वाद से वे ठीक रहेंगी। बंगाल की जनता उनको राजनीति में बनाए रखेगी। उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी अभिजीत गांगुली के बयान की निंदा करते हुए यह बात कही। टीएमसी नेता ने एक वीडियो लिंक भी साझा किया है, जिसमें एक साक्षात्कार में भाजपा के तमलुक से प्रत्याशी अभिजीत गांगुली ने कह रहे हैं कि ममता बनर्जी की मृत्युघंटा बज चुकी है। हालांकि, अमर उजाला इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।