Tuesday, July 29, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

मनसा देवी हादसा: सीढ़ी मार्ग बंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

हरिद्वार। मनसा देवी मंदिर जाने वाले सीढ़ी मार्ग को रविवार को हुई भगदड़ के बाद पूरी तरह बंद कर दिया गया है। हादसे के बाद एहतियातन इस मार्ग पर पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया है, जबकि श्रद्धालुओं को अब ब्रह्मपुरी की ओर से वैकल्पिक पैदल मार्ग या रोपवे के जरिए मंदिर तक पहुंचाया जा रहा है।

रविवार को मंदिर से ठीक नीचे सीढ़ी मार्ग पर भगदड़ मचने से आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 30 लोग घायल हुए थे, जिनमें से छह की हालत गंभीर बताई गई। इसके बाद सोमवार को पूरे सीढ़ी मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया। पुलिसकर्मियों को हर मोड़ पर तैनात कर श्रद्धालुओं को रोकते हुए दूसरे रास्तों से भेजा गया। इस मार्ग पर अब पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है।

हादसे के स्थान के पास बनी दुकानों को सोमवार सुबह खोल दिया गया था, लेकिन जैसे ही किसी श्रद्धालु ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, तो प्रशासन हरकत में आ गया और तुरंत दुकानों को बंद करा दिया गया। इसके बाद दिनभर दुकानों पर ताले लटके रहे, हालांकि कुछ दुकानदार तिरपाल डालकर अंदर बैठे दिखाई दिए।

प्रशासन की ओर से हादसे के स्थान और आसपास के क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी तरह की अफरा-तफरी से बचा जा सके। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर पूरी निगरानी रखे हुए है और मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से संयम बरतने की अपील कर रहा है।

Popular Articles