उत्तराखंड वक्फ बोर्ड इस सत्र से स्मार्ट मदरसों में NCERT की पुस्तकें अनिवार्य रूप से लागू करेगा। इसके लिए वक्फ बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है। फरवरी से शिक्षकों की भी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दरअसल, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की ओर से देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर में चार स्मार्ट मदरसे बनाए गए हैं। इन मदरसों में इस सत्र से एनसीईआरटी की पुस्तकें लागू की जाएंगी। विशेष बात यह है कि मुस्लिम छात्र उर्दू के साथ संस्कृत विषय की पढ़ाई करेंगे।
साथ ही सरकार की ओर से ये जानकारी भी मिली है कि फरवरी में मदरसों में शिक्षकों की भर्ती के लिए भी विज्ञप्ति निकाली जाएगी। जिसकी मानिटरिंग उत्तराखंड वक्फ बोर्ड एवं शिक्षा विभाग करेगा।