Sunday, September 8, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून में स्‍कूल बंद

प्रदेश में मानसून की वर्षा का दौर जारी है। ऐसे में मौसम विभाग ने शुक्रवार को देहरादून और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से भारी वर्षा होने का अनुमान जताया है। इसके लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अल्मोड़ा, चंपावत व ऊधमसिंह नगर में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम गति अथवा गरज के साथ वर्षा हो सकती है। पौड़ी व चमोली में भी कहीं-कहीं एक-दो दौर तेज वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को मद्देनजर रखते हुए देहरादून में आज यानी शुक्रवार को 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। इधर, गुरुवार को भी मैदानी क्षेत्रों में मौसम का मिजाज सामान्य रहा। गर्मी व उमस से लोग बेहाल रहे। पर्वतीय क्षेत्रों में बीती रात को अधिकांश स्थानों पर भारी वर्षा हुई। चमोली व उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दिनभर रुक-रुककर मानसून के मेघ बरसते रहे। पहाड़ी से मलबा आने और भूस्खलन होने से कई जगह मुख्य सड़कें व संपर्क मार्ग अवरुद्ध भी हुए।

देहरादून व आसपास के मैदानी इलाकों में पूर्वाह्न व अपराह्न को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। दोपहर बाद कुछ जगह हल्की वर्षा भी हुई है। रात को भी आसमान में बादल छाए रहे। दून का अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 33.4 व 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया।

Popular Articles