Sunday, December 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

भारत में भी कमला हैरिस की जीत के लिए हो रही दुआ

अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव होना है। यहां पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस में कड़ा मुकाबला है। इस दिन का दोनों ही उम्मीदवारों और उनके समर्थकों को बेसब्री से इंतजार था। इस बीच जानकारी सामने आई है कि भारतीय मूल की हैरिस की जीत के लिए सिर्फ अमेरिका में ही नहीं, बल्कि भारत में भी उनके समर्थक प्रार्थनाएं कर रहे हैं। हैरिस का भारत से बहुत गहरा नाता है। अमेरिकी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की जीत के लिए दक्षिण भारत के उनके पैतृक गांव के निवासी वॉशिंगटन से 8000 मील (13,000 किमी) से अधिक दूर एक हिंदू मंदिर में मंगलवार को चुनाव के दिन प्रार्थना करने की तैयारी कर रहे हैं।आपको बता दें, कमला हैरिस के नाना पी.वी. गोपालन का जन्म एक सदी से भी अधिक समय पहले तमिलनाडु के हरे-भरे थुलसेंद्रपुरम नामक छोटे गांव में हुआ था। मंदिर के पास एक छोटी सी दुकान चलाने वाले ग्रामीण जी मणिकंदन ने कहा कि आज मंदिर में एक विशेष प्रार्थना होगी। अगर वह (कमला) जीतती हैं तो जश्न मनाया जाएगा।

गांव में सिर्फ उपराष्ट्रपति की जीत के लिए प्रार्थना नहीं हो रही, बल्कि उनके समर्थन में गांव में पोस्टर भी लगाए गए हैं। वहीं, मंदिर में, हैरिस का नाम एक शिला लेख भी लगाया गया है, जिसमें उनके नाना के साथ-साथ सार्वजनिक दान की लिस्ट भी है। मंदिर के बाहर एक बड़ा बैनर भी लगा है, जो चुनाव में ‘गांव की बेटी’ की सफलता की कामना करता है।

Popular Articles