Thursday, December 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

भारत ने सीमा सुरक्षा में बड़ी बढ़त हासिल की

भारत-पाक और भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़बंदी लगभग पूरी

भारत सरकार ने सीमा सुरक्षा को लेकर संसद में अहम जानकारी साझा करते हुए बताया है कि देश ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ लगने वाली अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर बाड़बंदी का अधिकांश कार्य पूरा कर लिया है। सरकार के अनुसार, भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की 93 प्रतिशत से अधिक लंबाई और भारत-बांग्लादेश सीमा की लगभग 79 प्रतिशत लंबाई पर सुरक्षा बाड़ लगा दी गई है। यह कदम घुसपैठ, तस्करी और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की कुल लंबाई 2,289.66 किलोमीटर है, जिसमें से 2,135.136 किलोमीटर हिस्से पर बाड़बंदी पूरी की जा चुकी है। इसका अर्थ है कि केवल 154.524 किलोमीटर क्षेत्र ही ऐसा है, जहां अब तक बाड़ नहीं लग पाई है। इसी तरह भारत-बांग्लादेश सीमा की कुल लंबाई 4,096.70 किलोमीटर है, जिसमें से 3,239.92 किलोमीटर हिस्से पर बाड़ लग चुकी है, जबकि 856.778 किलोमीटर क्षेत्र अभी बिना बाड़ के है।

सरकार ने यह भी बताया कि भारत-म्यांमार सीमा, जिसकी कुल लंबाई 1,643 किलोमीटर है, वहां भी बाड़बंदी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अब तक 9.214 किलोमीटर में भौतिक बाड़ लगाई गई है।

सरकार ने संसद को यह भी जानकारी दी कि वर्ष 2014 के बाद से भारत-चीन सीमा पर किसी भी प्रकार की घुसपैठ की कोई घटना दर्ज नहीं हुई है। हालांकि, इसी अवधि में पाकिस्तान, बांग्लादेश, म्यांमार, नेपाल और भूटान से लगी सीमाओं पर कुल 23,926 घुसपैठियों को सुरक्षा बलों द्वारा गिरफ्तार किया गया है। वहीं, जनवरी से नवंबर 2025 के बीच ही 3,120 घुसपैठिए पकड़े गए हैं।

सरकार का कहना है कि सीमा पर बाड़बंदी राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने की व्यापक रणनीति का अहम हिस्सा है और भविष्य में शेष हिस्सों पर भी सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा।

Popular Articles