विवादित बयानों से चर्चाओं में रहने वाले इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक ने भारत वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनके लिए भारत आना आसान है। लेकिन वहां से निकल पाना मुश्किल है। नाइक ने तंज भरे लहजे में कहा कि जाना तो बहुत आसान है, लेकिन निकलना मुश्किल है। जब मैं भारत जाऊंगा दो रेड कॉर्पेट बिछा दिया जाएगा और कहा जाएगा कि अंदर आओ जेल में बैठो। उनकी सूची में मैं ही नंबर वन आतंकी हूं। भारत में वांछित नाइक लंबे समय से मलयेशिया में रह रहे हैं। नाइक एक पाकिस्तानी यूट्यूबर के पॉडकास्ट में बोल रहे थे। जिसमें उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं। नाइक ने कहा, मुझ पर काफी इल्जाम लगाए गए हैं, लेकिन एक भी साबित नहीं हो पाया है। बांग्लादेश के हमले से शुरुआत हुई। एक जुलाई 2016 में आतंकी हमला हुआ। इसमें चार-पांच आतंकवादी शामिल थे। एक आतंकवादी मेरे फेसबुक पर फॉलोअर था। उसको तोड़-मरोड़कर कहा गया कि मुझसे प्रेरित होकर उसने आतंकवादी हमला किया। प्रेरित करने और फॉलोअर होना अलग बात होती है। मुझे वहां की सरकार ने रातोंरात मशहूर कर दिया। पॉडकास्ट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, अभी तो दस साल उनके बहुत अच्छे थे। इस चुनाव में लोकप्रियता कम हो गई। उनकी पार्टी ने कहा था कि हम 400 पार करेंगे। लेकिन अल्लाह की मदद से पचास फीसदी सीट भी नहीं मिलीं। उनकी पार्टी अकेले 50 फीसदी सीट नहीं ला पाई। फिर से प्रधानमंत्री बन गए। लेकिन उनका जो रौआब था, वह खुद को खुदा मानने लगे थे। वह कम हो गया। जब उनके पास पूर्ण बहुमत होता तो कुछ भी कर सकते थे।