Thursday, December 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

भारत-इथियोपिया रिश्तों में नया अध्याय

24 दिन में इथियोपिया पहुंचे पीएम मोदी, मिला सर्वोच्च सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इथियोपिया की यात्रा के दौरान दोनों देशों के ऐतिहासिक और भावनात्मक संबंधों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि अगर यह दौरा सामान्य कूटनीतिक प्रक्रिया से होता, तो इसमें काफी समय लगता, लेकिन इथियोपियाई नेतृत्व और जनता के स्नेह ने उन्हें केवल 24 दिनों में यहां खींच लाया।

पीएम मोदी ने बताया कि पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका में हुए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबिय अहमद अली ने उन्हें स्नेहपूर्वक आमंत्रित किया था। उसी आमंत्रण को स्वीकार करते हुए वे दो दिवसीय दौरे पर इथियोपिया पहुंचे।

एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री अबिय अहमद अली खुद पीएम मोदी को रिसीव करने पहुंचे। उन्होंने स्वयं कार चलाकर पीएम मोदी को होटल तक पहुंचाया और रास्ते में फ्रेंडशिप पार्क और साइंस म्यूजियम भी दिखाया। पीएम मोदी ने इस गर्मजोशी को अविस्मरणीय अनुभव बताया।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ प्रदान किया गया। यह उनका 28वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है और वे यह सम्मान पाने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष बने हैं।

सम्मान स्वीकार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह सम्मान सभी भारतीयों को समर्पित है, जिन्होंने 1896 से भारत-इथियोपिया संबंधों को मजबूत किया है। उन्होंने भारतीय व्यापारियों, सैनिकों, शिक्षकों और उद्योगपतियों के योगदान को भी याद किया।

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री अबिय अहमद की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि ‘मेदेमेर’ की उनकी सोच, पर्यावरण संरक्षण और समावेशी विकास के प्रयास पूरी दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

Popular Articles