अपनी तरह के पहले आयोजन में एलन मस्क ने टेक्सास में स्पेसएक्स की स्टारबेस सुविधा में प्रमुख भारतीय व्यवसायियों के एक प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की। इस दौरान उन्होंने भारत व अमेरिका के बीच विभिन्न क्षेत्रों, खासकर प्रौद्योगिकी क्षेत्र में साझेदारी बढ़ाने पर बल दिया। इस आयोजन ने भारतीय उद्यमियों को मस्क से सीधे जुड़ने और कंपनी की अत्याधुनिक अंतरिक्ष अनुसंधान सुविधाओं का दौरा करने का अवसर प्रदान किया। शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान व्यवसायियों को स्टारबेस का दौरा करने व स्पेसएक्स की स्टारशिप फ्लाइट 7 के सफल प्रक्षेपण व बूस्टर कैच को देखने का मौका मिला। चर्चा के दौरान मस्क ने अमेरिका व भारत के बीच गहन सहयोग की संभावना पर जोर दिया, खासकर प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष अनुसंधान जैसे क्षेत्रों में। उन्होंने कहा, चीजें सकारात्मक हो रही हैं। मैं निश्चित रूप से अमेरिका और भारत के बीच वाणिज्य बढ़ाने के लिए व्यापार बाधाओं को कम करने के पक्ष में हूं। मस्क ने कहा, भारत प्राचीन सभ्यताओं में से एक है। प्रौद्योगिकी और विनिर्माण से लेकर नवीकरणीय ऊर्जा तक विविध क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने वैश्विक चुनौतियों पर सहयोग के अवसरों पर चर्चा की। इनमें वित्त और विनियमन में प्रौद्योगिकी की भूमिका, अंतरिक्ष और एआई नवाचार में साझेदारी और वैश्विक नवाचार परिदृश्य में भारत की बढ़ती भूमिका शामिल थी। प्रतिनिधिमंडल में एस्सार कैपिटल के निदेशक प्रशांत रुइया, कोटक811 के सह-प्रमुख जय कोटक, ओयो के संस्थापक व सीईओ रितेश अग्रवाल, फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण रमन, आदित्य बिड़ला मैनेजमेंट कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आर्यमन बिड़ला, अपैरल ग्रुप के चेयरमैन नीलेश वेद व लेखक अमीश त्रिपाठी शामिल थे।