भारत से भागकर लंदन गए विजय माल्या और ललित मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों साथ में गाना गाते और मस्ती करते दिख रहे हैं।
भारत से हजारों करोड़ों रुपये लेकर भागने वाले ये लोग विदेशों में जाकर लग्जरी लाइफ जी रहे हैं। जो वीडियो वायरल हो रहा है वो लंदन का बताया जा रहा है और इस पार्टी में दुनियाभर के करीब 300 चुनिंदा लोगों को ही इनवाइट किया गया था। इस लिस्ट में वेस्टइंडिज के पूर्व क्रिकेट प्लेयर क्रिस गेल का नाम भी शामिल है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ललित मोदी ने खुद पार्टी से जुड़ा वीडियो शेयर किया है, इसमें ललित मोदी और विजय माल्या फ्रैंक सिनात्रा का गाना ‘आई डिट इट माय वे’ गाते हुए देखा गया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व स्टार क्रिकेटर क्रिस गेल ने भी पार्टी से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। गेल ने ललित मोदी और विजय माल्या के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “हम इसका भरपूर आनंद ले रहे हैं। एक शानदार शाम के लिए धन्यवाद।”
ललित मोदी और विजय माल्या विदेश जाकर बस गए हैं और लग्जरी लाइफ जी रहे हैं। दोनों ही लोग किसी न किसी कारण से अभी तक बचते आ रहे हैं और दोनों का मामला अभी कोर्ट में है।
विजय माल्या को भारत ने साल 2019 में भगोड़ा घोषित कर दिया था। माल्या पर आरोप है कि उसने कथित तौर पर 9 हजार करोड़ का लोन डिफॉल्ट किया है। हालांकि, इन आरोपों पर माल्या ने पहली बार चुप्पी तोड़ी और एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि बैंकों की तरफ से उनसे लगभग 14 हजार करोड़ रुपये वसूल लिया गया है।
ललित मोदी पर सैकड़ों करोड़ रुपये के हेरफेर का आरोप है। यह पूरा मामला साल 2009 में साउथ अफ्रीका में हुए आईपीएल से जुड़ा हुआ है। उस दौरान ईडी ने ललित मोदी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने IPL को शिफ्ट करने के लिए पैसों का लेनदेन किया है। जिसे लेकर ईडी ने ललित मोदी पर 10.65 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया था।