अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस्राइल में पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी सरकार के खिलाफ लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बेंजामिन नेतन्याहू की राजनीतिक स्वीकार्यता लगातार कम हो रही है। अमेरिका की सालाना खुफिया रिपोर्ट यूएस कांग्रेस में पेश की गई। इस अमेरिकी रिपोर्ट में कहा गया है कि नेतन्याहू की क्षमताओं पर लोगों को विश्वास कम हो रहा है और उनके इस्तीफे की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर इस्राइल में विरोध प्रदर्शन हो सकते हैं। अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्राइल में एक नई और ज्यादा उदारवादी सरकार सत्ता में आ सकती है। रिपोर्ट में बेंजामिन नेतन्याहू सरकार की उस नाकामी का भी जिक्र है, जिसके तहत इस्राइल पर 7 अक्तूबर को हमास ने हमला किया। इसके चलते ही बड़ी संख्या में लोगों की जान गई। हमास के खिलाफ इस्राइली की गाजा में की जा रही सैन्य कार्रवाई के खिलाफ बड़े स्तर पर तबाही हुई है। इससे भी इस्राइल के नागरिक सरकार की सैन्य कार्रवाई और उससे हासिल होने वाले नतीजों को लेकर बहुत ज्यादा आशावान नहीं हैं।