कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज बिहार में रहेंगे। यहां वे विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी बिगुल फूंकेंगे। इस दौरान वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के गठबंधन पर जमकर निशाना साधेंगे। केंद्र की भाजपा सरकार पर राहुल हमलावर हैं ही, ऐसे में वे विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के साथ-साथ जदयू को आड़े हाथों लेने की तैयारी में हैं। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए बड़ा एलान किया है। उन्होंने लिखा, ‘बिहार के युवा साथियों मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने। लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे। आप भी सफेद टी-शर्ट पहनकर आइए, सवाल पूछिए, आवाज उठाइए- सरकार पर आपके अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए। सफेद टी-शर्ट मूवमेंट में हिस्सा लीजिए। रजिस्टर कीजिए। आइए, हम मिलकर बिहार को अवसरों वाला राज्य बनाएं।’