बिहार में एक बार फिर से 1 लाख शिक्षकों की बंपर बहाली होने जा रही है। केके पाठक ने किशनगंज में बड़ा एलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि मार्च तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। तीसरे चरण की नियुक्ति का विज्ञापन फरवरी में ही जारी किया जाएगा। तीसरे चरण में करीब 71 हजार पदों पर नियुक्ति होनी है।
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले चरण और दूसरे चरण में सफल नहीं हो पाने वाले अभ्यर्थियों को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि शिक्षा विभाग जल्द ही तीसरे और चौथे चरण की भर्ती परीक्षा लेने जा रही है,जिसमें 1.71 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने का मौका मिलेगा.