Wednesday, November 12, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बिहार चुनाव से पहले दिल्ली में राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ‘हाइड्रोजन बम’ को लेकर अटकलें तेज

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को दोपहर 12 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। उनकी इस प्रेस वार्ता को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी चुनावी प्रक्रिया में कथित “वोट चोरी” और मतदाता सूची में अनियमितताओं से जुड़े आरोपों पर बड़ा खुलासा कर सकते हैं।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने पहले इन आरोपों को लेकर कहा था कि वह जल्द ही “हाइड्रोजन बम” फोड़ने वाले हैं। इससे पहले, एक सितंबर को “वोटर अधिकार यात्रा” के दौरान उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि “महादेवपुरा से जुड़ा खुलासा तो केवल एटम बम था, असली हाइड्रोजन बम अभी बाकी है।”

उस समय गांधी ने भाजपा पर लोकतांत्रिक संस्थाओं के दुरुपयोग और मतदाता सूचियों में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए कहा था कि जिन ताकतों ने महात्मा गांधी की हत्या की, वही आज भारत के संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं।

हालांकि कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के एजेंडे की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी अपने पहले दिए गए बयानों और आरोपों पर विस्तार से चर्चा कर सकते हैं।

बिहार चुनाव से ठीक पहले राहुल गांधी की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। विपक्षी दल जहां कांग्रेस के संभावित खुलासे को लेकर उत्सुक हैं, वहीं भाजपा खेमे में भी बयान के असर को लेकर गहमागहमी देखी जा रही है।

Popular Articles