Wednesday, January 15, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बिस्वा और राहुल गाँधी के बीच तनातनी जारी

राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अब असम से बहार आ गई है, लेकिन हेमंत बिसवा और राहुल गाँधी के बीच की तनातनी अभी भी जरी है l न्यूज एजेंसी ANI की ओर से जारी एक वीडियो में असम के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बॉडी डबल का इस्तेमाल किया है। सीएम सरमा ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, “बस में सामने जो राहुल गांधी दिखाई दे रहे हैं। वह असली राहुल गांधी नहीं हैं। राहुल गांधी अंदर आठ लोगों के बैठने वाले एक कमरे में रहते हैं।”

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा यही नहीं रुके उन्होंने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान असम में राहुल गांधी को मंदिर में जाने से रोकने वाले मामले पर भी एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा, “राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान असम में राहुल गांधी की न्याय यात्रा सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की राजनीतिक साजिश थी।”

Popular Articles