एक समय राष्ट्रपति ट्रंप के सबसे करीबी रहे मशहूर अरबपति एलन मस्क अब ट्रंप के मुखर आलोचक बन गए हैं। मस्क, ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल का विरोध कर रहे हैं। अब एक बार फिर उन्होंने इस बिल की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें मस्क ने चेतावनी दी कि जो सांसद इस बिल का समर्थन करेंगे, उन्हें अगले साल होने वाले प्राइमरी चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा। आरोप है कि डोनाल्ड ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल से सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों की फंडिंग में कटौती होगी और साथ ही अमेरिका पर 3 खरब डॉलर का कर्ज बढ़ेगा। बिल को पारित कराने के लिए इन दिनों सीनेट में मैराथन बैठकें हो रही हैं। सोमवार को भी बिल पर चर्चा के लिए शुरू हुई बैठक देर रात तक चली। डेमोक्रेट पार्टी तो एकजुट होकर इस बिल का विरोध कर ही रही है। कई रिपब्लकिन सांसद भी इस बिल के विरोध में हैं। एलन मस्क ने अलग इस बिल के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। अब ताजा ट्वीट में मस्क ने लिखा कि ‘कांग्रेस का हर सदस्य, जो सरकारी खर्च में कटौती और देश के इतिहास में सबसे ज्यादा कर्ज में इजाफा करने का समर्थन कर रहा है, उसका सिर शर्म से झुकना चाहिए। वे लोग अगले साल होने वाले प्राइमरी चुनाव में भी हारेंगे।’ मस्क ने ये भी धमकी दी कि अगर यह बिल पारित हो गया तो बिल पारित होने के अगले ही दिन वे नई पार्टी बना लेंगे। मस्क ने लिखा कि ‘देश को डेमोक्रेट और रिपबल्किन पार्टी के इतर भी विकल्प मिलने चाहिए ताकि लोग अपनी आवाज उठा सकें।’कांग्रेसनल बजट ऑफिस ने अपनी ताजा रिपोर्ट में दावा किया है कि बिग ब्यूटीफुल बिल के कानून बनने के बाद एक करोड़ से ज्यादा अमेरिकी साल 2034 तक बीमा से बाहर हो जाएंगे। साथ ही घाटा बढ़कर एक दशक में 3.3 खरब हो जाएगा। ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल में 4.5 खरब अमेरिकी डॉलर की कर कटौती शामिल है।