मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे झुलनापाठ जंगल में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। इस दौरान 2 माओवादियों को ढेर कर दिया गया है। एमपी के बालाघाट जिले में हुई इस मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टी भी हो चुकी है।
बालाघाट के पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने इस मुठभेड़ की जानकारी दी है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने किसी भी माओवादी के मारे जाने की खबरों पर मुहर नहीं लगाई। माओवादियों पर शिकंजा कसने के लिए इलाके में हाकफोर्स और कोबरा बटालियन के जवानों को तैनात किया गया है।
पुलिस ने दी जानकारी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्शकांत शुक्ला के अनुसार, “मुठभेड़ आज सुबह तकरीबन 9 बजे शुरू हुई। इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान माओवादियों ने सुरक्षाबलों पर हमला बोल दिया। सुरक्षाबलों ने पलटवार करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू की। यह मुठभेड़ लगभग 2-3 घंटे तक चली।”
2 माओवादियों के मारे जाने की आशंका
बालाघाट में हुई इस मुठभेड़ में 2 माओवादियों के मारे जाने की खबर मिल रही है। मगर, पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि माओवादियों का शव नहीं मिला है। ऐसे में शव मिलने के बाद ही मारे गए माओवादियों की आधिकारिक सूचना जारी की जाएगी।
एमपी के जंगलों में चल रहा है सर्च ऑपरेशन
बता दें कि बालाघाट के झुलनापाठ जंगल की सीमा छत्तीसगढ़ से लगती है। पिछले कई महीनों ने नक्सलवाद के खात्में के लिए छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चला रखा है। ऐसे में सुरक्षाबलों को शक है कि कई माओवादी बचने के लिए एमपी के जंगलों में भाग आए हैं। ऐसे में सुरक्षाबलों ने कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।