बदरीनाथ हाईवे पर लगातार हो रही बारिश ने कई जगहों पर बदहाल स्थिति को उत्पन्न किया है। शनिवार रात को हुई भारी बारिश के कारण हाईवे पागल नाला, टगणी और गुलबकोटी में सात घंटे तक बाधित रहा। इससे हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आने से लोगों को परेशानी हो रही थी। औली जा रहे पर्यटकों ने भी अपने वाहनों में बैठकर ही हाईवे के खुलने का इंतजार किया।
रविवार सुबह करीब पांच बजे वाहनों की आवाजाही शुरू हुई, लेकिन पागल नाला में हाईवे बाधित होने से वाहनों के पहिए थम गए। यहां हाईवे पर आया मलबा दलदल में तब्दील हो गया था।