Thursday, September 19, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

बाइडन की फिसली जुबान तो डोनाल्ड ट्रंप ने उड़ाया मजाक

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अपनी बढ़ती उम्र और अपनी याददाश्त को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं। अब एक बार फिर जो बाइडन गलती कर गए और कमला हैरिस की जगह डोनाल्ड ट्रंप को उपराष्ट्रपति बता गए। इससे सबसे ज्यादा खुश होने वाले लोगों में डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हैं। यही वजह है कि ट्रंप ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में जो बाइडन पर तंज कसा।  जो बाइडन का मजाक उड़ाते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा ‘कुटिल जो ने अपने बिग बॉय प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत कर दी है और कहा कि ‘मैं उपराष्ट्रपति ट्रंप को उपराष्ट्रपति नहीं चुनता…बहुत बढ़िया जो।’ दरअसल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जो बाइडन कमला हैरिस की जगह डोनाल्ड ट्रंप को उपराष्ट्रपति बता गए। जिसके बाद बाइडन की बढ़ती उम्र को लेकर फिर से चर्चा तेज हो गई और उनकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का विरोध भी बढ़ गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जो बाइडन से पूछा गया कि अगर वह राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से हट जाते हैं तो क्या कमला हैरिस, डोनाल्ड ट्रंप को हरा सकेंगी? इसके जवाब में बाइडन ने कहा कि ‘मैं उपराष्ट्रपति ट्रंप को उपराष्ट्रपति चुनता ही नहीं, अगर मुझे लगता कि वह राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं हैं।’ अमेरिका में नाटो का सम्मेलन चल रहा है। इस सम्मेलन के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नाटो और यूक्रेन के बीच एक समझौते का एलान किया। इस दौरान भी जो बाइडन कुछ ऐसा कह गए, जिसे लेकर उनका मजाक बनाया जा रहा है। दरअसल उन्होंने कहा ‘अब मैं चाहता हूं कि यूक्रेन के राष्ट्रपति अपनी बात रखें, जिनमें जितना समर्पण है, उतनी ही हिम्मत है। बहनों और भाइयों, राष्ट्रपति पुतिन।’ बाइडन यह कहकर पलटे, लेकिन तभी उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और वे वापस आकर बोले, ‘ये राष्ट्रपति पुतिन को हराने वाले हैं, राष्ट्रपति जेलेंस्की। मैं पुतिन को हराने पर इतना ध्यान दे रहा हूं कि हमें उसे लेकर बहुत चिंतित हैं।’ बाइडन की बात से यूक्रेन के राष्ट्रपति भी हैरान रह गए, लेकिन फिर उन्होंने संभलते हुए कहा कि ‘मैं पुतिन से कहीं ज्यादा बेहतर हूं।’

Popular Articles