पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सोमवार देर रात बलूच विद्राहियों ने आपरेशन दारा ए बोलन शुरू किया। इस दौरान माच जेल और कोलपुर कॉम्प्लेक्स पर राकेट और अत्याधुनिक हथियारों से हमला बोला। पाकिस्तानी सेना की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन एजेंसी (आअएसपीआर) ने कहा कि हमलों में दो नागरिकों नौ बलूच विद्रोहियों समेत 15 लोग मारे गए हैं।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सोमवार देर रात बलूच विद्राहियों ने ऑपरेशन दारा ए बोलन शुरू किया। इस दौरान माच जेल और कोलपुर कॉम्प्लेक्स पर रॉकेट और अत्याधुनिक हथियारों से हमला बोला।