उत्तरकाशी/चमोली। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। शुक्रवार दोपहर बाद प्रदेश के कई पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि हुई, जबकि बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं। इससे पूरे क्षेत्र में ठंडक बढ़ गई है।
जानकारी के अनुसार, मां यमुना की डोली आज अपने मायके खरसाली गांव पहुंची। इसके साथ ही यमुनोत्री धाम सहित आसपास के क्षेत्रों—खरसाली, जानकीचट्टी, नारायणपुरी और फूलचट्टी—में अचानक मौसम बिगड़ गया। कुछ ही देर में तेज बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक चली बारिश और बर्फ जैसे ओलों ने क्षेत्र को ठंड से ठिठुरा दिया।
बारिश और ओलावृष्टि के कारण डोली के साथ लौट रहे श्रद्धालुओं को कई स्थानों पर रुकना पड़ा। स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की अपील की है।
वहीं, बदरीनाथ धाम में भी हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। बर्फबारी से पूरा क्षेत्र मनमोहक दृश्य में तब्दील हो गया, लेकिन इसके साथ ही ठंड में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों—उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़—में अगले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं बारिश और हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है।
मौसम के बदले मिजाज से जहां ठंड ने दस्तक दे दी है, वहीं चारधाम यात्रा के समापन से पहले यह बर्फबारी और बारिश श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
बदला मौसम… यमुनोत्री में बारिश और ओलावृष्टि, बदरीनाथ धाम की चोटियों पर बर्फबारी





