Friday, October 18, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

बदरीनाथ की चोटियों और हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी

बदरीनाथ धाम, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, नंदा घुंघटी की चोटियों के साथ ही नीती और माणा घाटी में दोपहर बाद मौसम खराब रहा और बर्फबारी हुई। वहीं हेमकुंड साहिब में भी बर्फ गिरी। इससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड बढ़ रही है जबकि निचले क्षेत्रों में सुबह और शाम को ठंड पड़ने लगी है। इधर, मौसम में बदलाव आने के साथ ही बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। खासकर सुबह के समय यहां हाड़ कंपा देने ठंड पड़ रही है। इसे देखते हुए नगर पंचायत बदरीनाथ की ओर से पांच जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। नगर पंचायत के ईओ सुनील पुरोहित ने बताया कि सुबह और शाम यहां अलाव जलाए जा रहे हैं। बृहस्पतिवार को भारतीय सेना की सेंट्रल कमांड के प्रमुख ले. जनरल मुकेश चड्ढा और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल बदरीनाथ धाम पहुंचे और पूजा-अर्चना की। वहीं कानपुर नगर निगम की मेयर प्रमिला पांडेय ने भी बदरीनाथ के दर्शन किए। धाम पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि चारधाम यात्रा हमारी सांस्कृतिक व धार्मिक पहचान के साथ प्रदेश की आर्थिकी का भी महत्वपूर्ण साधन है। कैबिनेट मंत्री सुबह हेलिकॉप्टर से बदरीनाथ पहुंचे। मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने वेदपाठ पूजा की। बीकेटीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने उन्हें बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया।

Popular Articles