पश्चिम बंगाल में लोकसभा की सात सीटों पर सुबह से ही मतदान जारी है। छिटपुर हिंसा की खबरों के बीच दोपहर एक बजे तक 48.41 प्रतिशत मतदान हो चुका है। हावड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। इस समय बंगल की बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेड़िया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग में मतदान जारी है। मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान जारी है। पांचवें चरण के मतदान के दौरान 1 करोड़ 25 लाख 23 हजार 702 मतदाता 13,481 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनमें 63 लाख 51 हजार 320 पुरुष मतदाता, 61 लाख 172 हजार 34 महिला मतदाता और 348 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। पांचवें चरण में 2 लाख 60 हजार 398 फर्स्ट टाइमर वोटर अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। पांचवें चरण के मतदान के लिए तैयार 13,481 मतदान केंद्रों में करीब 57% यानी 7,711 संवेदनशील के तौर पर चिह्नित किए गए हैं। सबसे अधिक संवेदनशील मतदान केंद्र हुगली लोकसभा केंद्र में चिन्हित किए गए हैं। यहां के 2048 में से 1787 मतदान केंद्र (करीब 87%) संवेदनशील हैं। दूसरे स्थान पर आरामबाग लोकसभा सीट हैं, जहां 2078 में 1770 मतदान केंद्र (करीब 85%) संवेदनशील हैं। बैरकपुर के 1591 मतदान केंद्रों में से 1069 (करीब 67%) संवेदनशील मतदान संवेदनशील के तौर पर चिन्हित किया गया है। श्रीरामपुर में 2076 मतदान केद्रों में से 1236 केंद्रों को संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किया गया है। हावड़ा के 31% मतदान केंद्र, 1895 में से 605 संवेदनशील के तौर पर चिह्नित किए गए हैं। बनगांव के 1930 में से 550 और उलूबेड़िया के 1863 में से 694 मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है।





