Wednesday, July 23, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी बने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) को नया कुलपति मिल गया है। राज्यपाल और कुलाधिपति की ओर से बुधवार को जारी आदेश के अनुसार, प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी को विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है।

प्रो. लोहनी वर्तमान में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के हिन्दी विभाग में वरिष्ठ प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आगामी तीन वर्षों के लिए या अगले आदेश तक (जो भी पहले हो), यूओयू का कुलपति नियुक्त किया गया है।

उनकी नियुक्ति से विश्वविद्यालय प्रशासन और शैक्षणिक जगत में नई ऊर्जा और दिशा की उम्मीद जताई जा रही है।

Popular Articles