Thursday, December 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

प्राथमिक शिक्षक के 1670 पदों पर रिकॉर्ड आवेदन, भर्ती प्रक्रिया तेज करने के निर्देश

प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत बेसिक शिक्षकों की भर्ती को लेकर जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। राज्य के 11 जनपदों में प्राथमिक शिक्षक के कुल 1670 रिक्त पदों के सापेक्ष 61,861 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह आंकड़ा प्रदेश में सरकारी शिक्षक पदों के प्रति युवाओं की बढ़ती रुचि को दर्शाता है।

विद्यालयी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह भर्ती प्रक्रिया जनपदवार आयोजित की जा रही है। पौड़ी गढ़वाल में 230 पदों के लिए 6,600 आवेदन प्राप्त हुए हैं। चमोली में 162 पदों के सापेक्ष 6,040, रुद्रप्रयाग में 155 पदों के लिए 5,667 और टिहरी गढ़वाल में 216 पदों पर 6,100 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
इसी तरह उत्तरकाशी में 134 पदों के लिए 5,259, देहरादून में 97 पदों पर 2,813, नैनीताल में 129 पदों पर 6,255, अल्मोड़ा में 241 पदों के लिए 6,634, बागेश्वर में 118 पदों पर 5,780, चंपावत में 85 पदों के लिए 5,190 तथा पिथौरागढ़ में 103 पदों के सापेक्ष 5,523 आवेदन मिले हैं।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सभी जनपदों में आवेदनों की गहन स्क्रूटनी की जा रही है। अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर शैक्षिक गुणांक निर्धारित कर मेरिट सूची तैयार की जाएगी, जिसे विभागीय वेबसाइट पर सार्वजनिक किया जाएगा। इसके बाद जनपद स्तर पर अंतिम चयन परिणाम घोषित किया जाएगा।

Popular Articles