अमेरिका ने कहा है कि अमेरिकी प्रतिबंधों से छूट प्राप्त फंड ईरान नहीं जाएंगा। अमेरिका ने कहा कि इराक से जाने वाला पैसा ईरान के मुल्लाओं तक नहीं पहुंचेगा। अमेरिका के व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने ये बात कही। शुक्रवा को मीडिया से बात करते हुए जॉन किर्बी ने कहा कि इराक द्वारा बिजली खरीद के बदले में ईरान को मिला पैसा वेंडर्स को मिलेगा और वो इस पैसे से ईरान के लोगों को मानवीय मदद पहुंचाएंगे। अमेरिका ने इराक को बीते साल ईरान से बिजली खरीदने की अनुमति दी थी। इस अनुमति के तहत इराक, ईरान से 10 अरब डॉलर कीमत की बिजली खरीदेगा।