उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल ज़िले के बुरासी गांव में बुधवार सुबह भारी भूस्खलन ने कहर बरपा दिया। तेज़ बारिश के बाद हुए इस हादसे में दो महिलाओं — बिमला देवी (पत्नी स्व. बलवंत सिंह भंडारी) और आशा देवी (पत्नी स्व. प्रेम सिंह नेगी) की मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में अमर सिंह का आवासीय भवन और गौशाला भी पूरी तरह मलबे में दब गई, जिससे कई मवेशी मारे गए। ग्रामीणों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
इसी के साथ पास के सैजी गांव में भी कई घरों को गंभीर क्षति पहुँची है। पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
जनकल्याण सामाजिक समिति ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन से आग्रह किया है कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत और मुआवज़ा प्रदान किया जाए।
समिति ने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, मौसम की चेतावनियों का पालन करें और संभव हो तो सुरक्षित स्थानों पर आश्रय लें।