Tuesday, August 5, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पूर्व विधायक की पत्नी से निवेश के नाम पर ₹47.75 लाख की ठगी

निवेश का लालच देकर तीन लोगों ने मिलकर खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी और भाजपा नेत्री देवयानी सिंह से ₹47.75 लाख की धोखाधड़ी की। आरोप है कि फर्जी हस्ताक्षरों के आधार पर आरोपितों ने एक नकली डीड तैयार की और एक फर्जी कंपनी के खाते में यह रकम मंगवाई। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपितों के खिलाफ डालनवाला कोतवाली में धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

राजनीतिक पृष्ठभूमि का उठाया लाभ
मूल रूप से लंढौरा हाउस, खानपुर की निवासी देवयानी सिंह ने बताया कि वे भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य हैं और तीन बार हरिद्वार जिला पंचायत सदस्य भी रह चुकी हैं। राजनीतिक जीवन के चलते उनका विभिन्न लोगों से संपर्क रहता है। इसी क्रम में देहरादून निवासी प्रदीप अग्रवाल, उनके पुत्र परिश अग्रवाल और भतीजे सन्नी अग्रवाल ने निवेश के नाम पर उनके साथ विश्वासघात किया।

फर्जी कंपनी बनाकर ली रकम
देवयानी सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपितों ने निवेश के नाम पर विभिन्न तिथियों में कुल ₹47.75 लाख की रकम उनसे अपने बताए खाते में ट्रांसफर करवाई। जब उन्होंने समय बीतने के बाद कोई लाभ नहीं मिलने पर अपनी रकम वापस मांगी, तो तीनों टालमटोल करने लगे।

नकली हस्ताक्षर से बनाई डीड
बाद में देवयानी को पता चला कि आरोपितों ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर एक डीड तैयार की, जो उनकी ही बनाई एक कंपनी शिवम माइन्स एंड मिनरल्स” के नाम से है। उसी कंपनी के खाते में उन्होंने रकम भी प्राप्त की। देवयानी के एक परिचित एसएल पंवार ने इस पूरे षड्यंत्र की जानकारी दी।

पहले से दर्ज हैं आपराधिक मामले
शिकायत में यह भी बताया गया है कि उक्त तीनों आरोपितों के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।

Popular Articles