पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिंह कंडारी का परिवार एक बार फिर सक्रिय राजनीति में वापसी करता दिख रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कंडारी के बेटे राजीव कंडारी और बहू रीना कंडारी ने भिलंगना ब्लॉक की अलग-अलग सीटों से क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के रूप में जीत दर्ज की है।
राजीव कंडारी ने बहेड़ा सीट, जबकि उनकी पत्नी रीना कंडारी ने मल्याकोट सीट से जीत हासिल की। पति-पत्नी की इस संयुक्त सफलता ने स्थानीय राजनीति में हलचल पैदा कर दी है, और संभावना जताई जा रही है कि राजीव कंडारी भिलंगना ब्लॉक प्रमुख पद के लिए दावेदारी कर सकते हैं।
यदि ऐसा होता है, तो यह मातबर सिंह कंडारी परिवार की पंचायत राजनीति में एक प्रभावशाली वापसी मानी जाएगी। गौरतलब है कि मातबर सिंह कंडारी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड, दोनों राज्यों में मंत्री रह चुके हैं और देवप्रयाग व रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वे भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे, लेकिन बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे।