Sunday, March 23, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पीएम सूर्यघर योजना की सब्सिडी के लिए भटक रहे 8000 लाभार्थी

पीएम सूर्यघर योजना से घर की छतों पर सोलर प्रोजेक्ट लगवाने वाले 8,000 से अधिक लाभार्थियों की राज्य की सब्सिडी अटक गई है। पिछले करीब छह माह से लोग भटक रहे हैं। ऊर्जा विभाग अब विशेष बजट का इंतजाम करने में जुटा है। पीएम सूर्यघर के तहत तीन किलोवाट तक के सोलर सिस्टम घर की छतों पर लगाकर मुफ्त बिजली की योजना चल रही है। प्रदेश में इस योजना को लेकर लोगों के उत्साह के चलते ही पिछले दिनों यूपीसीएल को केंद्र सरकार ने विशेष पुरस्कार से भी नवाजा था। अब तक 47,604 लोगों ने इस योजना के लिए आवेदन किया है, जिनमें से 19,375 घरों पर प्रोजेक्ट इंस्टॉल किए जा चुके हैं। 17,485 का इंस्पेक्शन अप्रूव हो चुका है। 295 का रिजेक्ट हो गया है। 1595 का इंस्पेक्शन लंबित है। योजना के तहत केंद्र व राज्य सरकार अलग-अलग सब्सिडी देती है। 14,670 लाभार्थियों को केंद्र की सब्सिडी मिल चुकी है। लेकिन राज्य की सब्सिडी के लिए अभी 8,000 से ज्यादा लाभार्थी इंतजार में हैं। वह सब्सिडी के लिए उरेडा के चक्कर काट रहे हैं। उरेडा के अधिकारियों का कहना है कि लोगों के उत्साह के बीच बजट खत्म हो गया था। लिहाजा, विशेष बजट का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

 

Popular Articles