पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ लेने पर कई देशों से बधाई का सिलसिला जारी है। इन देशों को धन्यवाद भी दिया जा रहा है। विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन, ब्रिटेन के डेविड कैमरन व लक्जमबर्ग के जेवियर बेटेल को धन्यवाद दिया। ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने भी मोदी को फोन पर बधाई दी। वहीं, चीन ने भी एक सप्ताह बाद पीएम मोदी को जीत की बधाई दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने ब्लिंकेन से कहा, भारत-अमेरिकी साझेदारी दुनिया में अहम है व नई दिल्ली इसे ऊंचाइयों पर ले जाने को तत्पर है। उन्होंने डेविड कैमरन से कहा, भारत-ब्रिटेन बहुआयामी साझेदारी की पूरी क्षमता के साथ काम करने के लिए उत्सुक है। पीएमओ ने कहा, ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने भारत से सदियों पुराने दोस्ताना संबंधों पर जोर दिया। कतर के अमीर ने दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। भारत ने दोनों को धन्यवाद कहा। चीन के पीएम ली कियांग ने लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के एक हफ्ते बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि बीजिंग द्विपक्षीय संबंधों को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए नई दिल्ली के साथ काम करने को इच्छुक है। चीन की सरकारी मीडिया शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, ली ने अपने संदेश में कहा कि चीन-भारत संबंधों का मजबूत और स्थिर विकास न केवल दोनों लोगों की भलाई के लिए अनुकूल है, बल्कि क्षेत्र और दुनिया में स्थिरता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है।