अटिंगल लोकसभा क्षेत्र से सियासी धुरंधरों के ताल ठोकने से मुकाबला त्रिकोणीय और दिलचस्प हो गया है। इस सीट पर भाजपा की ओर से केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वह इस क्षेत्र में अपनी जीत के लिए चुनावी अभियान की शुरुआत कर चुके हैं। इस बीच, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी भाजपा उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए यहां पहुंचे। चुनाव अभियान में बोलते हुए जयशंकर ने कहा, ‘वी मुरलीधरन और मैंने पिछले पांच वर्षों में बहुत करीब से काम किया है। आज मैं उनके बारे में तीन बातें कहना चाहता हूं। सबसे पहली बात यह है कि वह बहुत ही जन-केंद्रित व्यक्ति हैं। दूसरा यह देश में पासपोर्ट सेवाओं में सुधार लाने का सीधा श्रेय उनको जाता है। तीसरा उन्हें खाड़ी में पीएम मोदी के प्रतिनिधि के रूप में जाना जाता है। उनकी वजह से ही खाड़ी, खासकर यूएई के साथ संबंध काफी बेहतर हुए हैं। हम उन्हें केरल की आवाज के रूप में संसद में वापस चाहते हैं।’