पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण रावी नदी उफान पर है। नदी के तेज बहाव ने माधोपुर हेडवर्क्स क्षेत्र में स्थित इमारतों और ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया है। इसी इलाके में सोमवार से सीआरपीएफ के 22 जवान और तीन नागरिक फंसे हुए थे। विषम परिस्थितियों के बीच भारतीय सेना ने एक साहसिक अभियान चलाकर सभी को सुरक्षित निकाल लिया।
भारतीय सेना के अनुसार, मंगलवार तड़के सुबह 6 बजे सेना विमानन के हेलीकॉप्टरों को बचाव कार्य के लिए रवाना किया गया। खराब मौसम और तेज बहाव जैसी कठिन चुनौतियों के बावजूद हेलीकॉप्टरों ने सफलतापूर्वक सभी फंसे हुए जवानों और नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला। सेना ने इसे एक “त्वरित और साहसिक अभियान” करार दिया है।
पुलिस नाका हटाया गया
रावी नदी का पानी लगातार बढ़ने से जम्मू-कश्मीर सीमा पर माधोपुर (पठानकोट) में कई सालों से लगा पुलिस नाका देर रात हटा दिया गया। पानी ओवरफ्लो होकर नाके तक पहुंचने लगा था, जिसके बाद सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया।
नेशनल हाईवे-44 बंद
भारी बारिश और नदी में कटाव के चलते सुजानपुर क्षेत्र में नेशनल हाईवे-44 पर पानी भर गया। नतीजतन, हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। वहीं, एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रही है। इसके अलावा यूबीडीसी नहर में भी रावी का पानी भर जाने से स्थिति और गंभीर हो गई है।
इस बीच, जम्मू नेशनल हाईवे को भी बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे फिलहाल इन मार्गों का इस्तेमाल न करें और मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान दें।