Thursday, October 23, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पाकिस्तान शेयर बाजार की वेबसाइट ठप

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद पाकिस्तान का शेयर मार्केट जबरदस्त गिर गया है.दो दिनों में वहां का शेयर बाजार 2,500 अंकों से ज्यादा टूट चुका है. कल गुरुवार 24 अप्रैल को पाकिस्तानी स्टॉक एक्सचेंज (PSX) में भारी गिरावट देखने को मिली.
इसी बीच आज 25 अप्रैल को पाकिस्तानी शेयर बाजार की वेबसाइट ठप हो गई है. इनकी वेबसाइट खोलने पर एक मैसेज दिखाई दे रहा था, जिसमें लिखा था “We’ll be back soon (हम जल्द ही वापस आएंगे).”

पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है. जिसका असर पाकिस्तान के शेयर बाजार पर देखने को मल रहा है. पाकिस्तानी शेयर बाजार की वेबसाइट पर लिखा हुआ दिख रहा है PSX की वेबसाइट अभी मैंटीनेंस मूड पर है.

आर्थिक संकट से गुजर रहा पाकिस्तान का शेयर बाजार का बूरा हाल है. कल केएसई 100 (कराची स्टॉक एक्सचेंज) खुलने के बाद पहले पांच मिनट में ही 2.12% या 2,485.85 अंक गिरकर 114,740.29 पर आ गया था.
पाकिस्तान का शेयर बाजार क्यों गिरा
भारत की ओर से बढ़ते तनाव और IMF द्वारा FY25 की GDP ग्रोथ अनुमान को 3% से घटाकर 2.6% करने के कारण यह गिरावट देखने को मिल रही है.
IMF द्वारा पाकिस्तान की विकास दर को घटाकर 2.6% करने, कमज़ोर रुपये, राजनीतिक अनिश्चितता और कश्मीर में तनाव को लेकर और बढ़ गई है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 28 लोगों की जान चली गई, जिसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदमों की घोषणा की है.

Popular Articles