Tuesday, July 1, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पाकिस्तान में100 साल पुराने मंदिर पर अवैध कब्जा

पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों पर कट्टरपंथियों की बुरी नजर है। इसी कड़ी में सिंध प्रांत के टांडो जाम शहर के नजदीक 100 साल पुराने शिव मंदिर की जमीन को अवैध तरीके से कब्जा लिया गया है। यहीं नहीं, इसके आसपास निर्माण का काम भी शुरू कर दिया गया है। हिंदू समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन दरवार इत्तेहाद पाकिस्तान ने गुरुवार को सरकार से इस अवैध निर्माण को रोकने की अपील की है।

संगठन प्रमुख शिवा काछी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा, यह मंदिर एक सदी से भी अधिक पुराना है, लेकिन इसकी जमीन हड़पने वालों ने मंदिर के आसपास की जमीन पर अवैध निर्माण शुरू कर दिया है और शिव मंदिर की ओर जाने वाली सड़कों व प्रवेश द्वारों को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया है। काछी का कहना है कराची से लगभग 185 किलोमीटर दूर टांडो जाम कस्बे के पास मूसा खातियान गांव में शिव मंदिर और मंदिर के आसपास की करीब चार एकड़ जमीन का प्रबंधन एक समिति करती थी। लेकिन जमीन हड़पने वालों ने इसे अब अवैध तरीके से कब्जा लिया है। शिकायत पर वे मारपीट करते हैं।

सिंध में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लिए कल्याण और कानूनी मदद देने वाले काछी ने यह भी कहा कि ऐतिहासिक महत्व की वजह से बीते साल सिंध हेरिटेज विभाग की एक टीम ने मंदिर का जीर्णोद्धार किया था। उन्होंने कहा कि सिंध में कई ऐतिहासिक हिंदू मंदिर हैं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार का कर्तव्य है। उन्होंने आगे बताया कि मंदिर के पास ही हिंदुओं का अंतिम संस्कार स्थल भी है।

यहां सालाना धार्मिक समारोह आयोजित किया जाता है। इलाके के हिंदू हर सोमवार को मंदिर में भजन गाते हैं। लेकिन ताकतवर भू-माफिया ने मंदिर के आसपास की कई जमीनों पर कब्जा कर लिया है और इसके आसपास निर्माण भी शुरू कर दिया है। उन्होंने पाकिस्तान सरकार से मंदिर के आसपास अवैध निर्माण को रोकने की अपील की।

Popular Articles