Tuesday, July 1, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

‘पाकिस्तान ने पाला है रेबीज वाला कुत्ता’, TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने टोक्यो में आतंकिस्तान को जमकर सुनाया

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य टकराव और भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय डेलिगेशन विदेश दौरे पर है और इस दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की पोल खोल रहा है। जापान के टोक्यो पहुंचे भारतीय डेलिगेशन में शामिल टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने पाकिस्तान की पोल खोल कर रख दी और मजबूती के साथ भारत का पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि हम यहां यह संदेश और सच्चाई साझा करने आए हैं कि भारत झुकने वाला नहीं है और हम डर के आगे घुटने नहीं टेकेंगे। अभिषेक बनर्जी ने कहा, मैं एक राजनीतिक दल से संबंधित हूं जो विपक्ष में है। मैंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि पाकिस्तान को उसकी भाषा में सबक सिखाया जाना चाहिए। अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ता है, तो पाकिस्तान एक जंगली हैंडलर है।” उन्होंने कहा, “हमें सबसे पहले इस जंगली हैंडलर से निपटने के लिए दुनिया को एक साथ लाने की जरूरत है। अन्यथा, यह जंगली हैंडलर और अधिक पागल कुत्तों को पालेगा और बड़ा करेगा। हम सुनिश्चित करेंगे कि भारत जिम्मेदार हो। हमारे सभी हमले और कार्रवाई जिम्मेदाराना, सटीक और गैर-उग्रवादी रही हैं।”

Popular Articles