पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सोमवार को एक बड़ा रेल हादसा उस समय हुआ जब पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे एक जोरदार धमाके की वजह से पटरी से उतर गए। हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है। घटना के बाद ट्रेन की आवाजाही रोक दी गई है और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
धमाके की वजह से ट्रैक क्षतिग्रस्त
सुक्कुर रेलवे डिवीजन के सुपरिंटेंडेंट जमशेद आलम ने बताया कि हादसा शिकारपुर के पास हुआ, जहां एक संदिग्ध विस्फोट ने रेल ट्रैक को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। सुक्कुर से राहत और बचाव दल तत्काल मौके पर रवाना किए गए।
रेलवे ट्रैक की मरम्मत में लगेंगे 5 घंटे
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक की मरम्मत में कम से कम पांच घंटे का समय लगेगा और तब तक सभी ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रहेगी। रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है ताकि विस्फोट की असली वजह और जिम्मेदार पक्ष का पता लगाया जा सके।
पहले भी बन चुकी है निशाना
यह कोई पहली घटना नहीं है जब जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया हो। इससे पहले जून में जैकोबाबाद के पास एक रिमोट-कंट्रोल बम धमाके में ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए थे। उस हमले की जिम्मेदारी बलोच रिपब्लिकन गार्ड्स ने ली थी।
मार्च में हुआ था बड़ा आतंकी हमला
11 मार्च को भी जाफर एक्सप्रेस पर एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था, जिसमें आतंकवादियों ने ट्रेन पर फायरिंग की और करीब 400 यात्रियों को बंधक बना लिया था। हालांकि बाद में सभी यात्रियों को सुरक्षित रिहा कर दिया गया।
स्थानीय लोगों में गुस्सा
बार-बार हो रही घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों और यात्रियों में रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था गंभीर रूप से कमजोर है और इससे यात्रियों की जान को लगातार खतरा बना हुआ है। सिंध प्रशासन ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
रेलवे प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि ट्रैक जल्द बहाल कर लिया जाएगा और ट्रेन सेवाएं सामान्य कर दी जाएंगी।