Tuesday, February 4, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पांच अप्रैल को होगी सैनिक स्कूलों की प्रवेश परीक्षा

सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा इस बार पांच अप्रैल को आयोजित होगी। इससे पूर्व हर बार जनवरी के प्रथम सप्ताह में यह परीक्षा आयोजित होती थी और इस बार परीक्षा को लेकर जो भ्रम की स्थिति थी, वह भी अब स्पष्ट हो गई है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने परीक्षा से संबंधित तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।बता दें कि देशभर में चल रहे भारतीय रक्षा मंत्रालय के 33 सैनिक स्कूल अपने आप में भारतीय सेवा में अधिकारी बनने की दिशा में पहली सीढ़ी होते हैं। सैनिक स्कूल में अध्ययन करने के बाद भारतीय सेवा के उच्च शिखर तक अब तक कई अधिकारी पहुंचे हैं। हर बार सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा जनवरी पहले सप्ताह में पड़ने वाले रविवार को होती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश को लेकर आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए 25 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन का समय रखा था और 24 जनवरी तक फीस ऑनलाइन जमा की जानी थी।इसके बाद इस परीक्षा को फरवरी प्रथम सप्ताह में आयोजित किए जाने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने सभी कयासबाजी पर विराम लगाते हुए प्रवेश परीक्षा की तिथि पांच अप्रैल घोषित कर दी है। इस बारे में रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति में पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है।

Popular Articles