पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को नौकरशाही में फेरबदल किया है। इनमें विवेक कुमार को भूमि सुधार और शरणार्थी राहत और पुनर्वास विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया। इसके अलावा अन्य नियुक्तियां भी हुई हैं। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कुमार को पशु संसाधन विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वहीं अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) मनोज कुमार अग्रवाल को वन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। इसके पहले एक मीटिंग में बनर्जी ने कहा था, ‘विनोद कुमार फिर से नगरपालिका सचिव के पद पर लौट रहे हैं।