Friday, July 4, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच ट्रंप ने की अहम नियुक्तियां

अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रशासन में सोमवार दो और नियुक्तियां की हैं। न्यूयॉर्क की कांग्रेस सदस्य एलिस स्टेफैनिक संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में अमेरिका की अगली राजदूत होंगी, जबकि पूर्व कार्यकारी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन निदेशक टॉम होमैन को सीमा अधिकारी बनाया गया है। नियुक्तियों के बाद ट्रंप ने स्टेफैनिक की तारीफ करते हुए कहा कि वह मजबूत, कर्मठ और समझदार हैं और उनकी अमेरिका फर्स्ट नीतियों की पुरजोर समर्थक हैं।
यूएन के राजदूत की भूमिका वैश्विक सहयोग और सुरक्षा के लिए अहम है और स्टेफैनिक का नामांकन ऐसे वक्त में हुआ है जब रूस-यूक्रेन व पश्चिम एशिया  में युद्ध जारी है। स्टेफैनिक  कई वर्षों से ट्रंप की वफादार समर्थक रही हैं। उन्होंने हार्वर्ड से पढ़ाई की है और पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल में भी उनके प्रशासन में काम कर चुकी हैं।बता दें कि 2014 में 30 साल की उम्र में वह कांग्रेस में चुनी जाने वाली सबसे कम उम्र की महिला बनीं और बाद में बाद में वह सदन के नेतृत्वकारी भूमिका में रहने वाली सबसे कम उम्र की महिला बनीं।
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दीर्घकालिक सहयोगी स्टीफन मिलर को अपने नए प्रशासन में नीति मामलों का उप प्रमुख नियुक्त किया है। ट्रंप के पहले कार्यकाल में आव्रजन पर कठोर कदम के लिए मिलर को जाना जाता है। मिलर की नियुक्ति की पुष्टि करते हुए, उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट में मिलर को बधाई दी और कहा कि यह राष्ट्रपति की ओर से एक और शानदार चयन है।
मिलर ट्रंप के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले सहयोगियों में से एक हैं, जो व्हाइट हाउस के लिए उनके पहले अभियान के समय से हैं। मिलर ट्रंप के पहले कार्यकाल में एक वरिष्ठ सलाहकार थे और उनके कई नीतिगत निर्णयों में अहम किरदार रहे हैं। उन्होंने आव्रजन पर ट्रंप के कई भाषणों और योजनाओं को तैयार करने में मदद की है। इसमें 2018 की आव्रजन योजना भी शामिल है जिसमें हजारों आप्रवासी परिवारों को अलग करने का प्रावधान था।

अहम नियुक्तियों में नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रिपब्लिकन प्रतिनिधि माइक वाल्ट्ज को अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुना है।

Popular Articles